भीम आर्मी प्रमुख पर जानलेवा हमले के विरोध में भारत एकता मिशन ने सौंपा ज्ञापन

भीम आर्मी प्रमुख पर जानलेवा हमले के विरोध में भारत एकता मिशन ने सौंपा ज्ञापन, स्पेशल जेड सुरक्षा अविलंब उपलब्ध कराने की मांग


अनूपपुर

आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम संयुक्त कलेक्टर दीपक पाण्डेय को दोषियों पर रासुका की कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया गया हैं। जो बेहद गंभीर मुद्दा है। चंद्रशेखर आजाद ने पूर्व में कई बार अपनी सुरक्षा और जान के खतरे के संबंध में सहारनपुर एसएसपी व डीजीपी पुलिस लखनऊ एवं मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था। उसके बाद भी शासन प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को जानबूझकर गंभीरता से नहीं लिया जो बहुत ही निराशाजनक है। शासन प्रशासन की शिथिलता पूर्ण रवैया के कारण यह घटना घटित हुई है। चंद्रशेखर आजाद बहुजन समाज के लोकप्रिय नेता हैं। इस घटना के कारण लाखों लोगों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा हैं। भीम आर्मी लगातार चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा की मांग करती रही हैं। इस मांग पत्र के माध्यम से आग्रह करते हैं कि इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकेर उक्त दोषियों के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की जाए एवं आजाद चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा को पुख्ता करते हुए स्पेशल जेड सुरक्षा अविलंब उपलब्ध कराई जायें एवं मामलेको फास्टक ट्रैक कोट में चला कर कर जल्द दोषियों को सजा दिलायें जाने की मांग की हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget