धारदार हथियार से दो लोगो की हत्या करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार
अनुपपुर/भालूमाड़ा
13 जून 2023 नरेश प्रजापति पिता मैकू प्रजापति निवासी बरबसपुर के द्वारा इस आशय की सूचना दी हुई कि छोटन रजक, भरत रजक एवं छोटन रजक की पत्नी सुबरी बाई रजक तीनों निवासी ग्राम बरबसपुर थाना भालूमाड़ा के द्वारा जमीनी रंजिश के कारण विजय प्रजापति, उसकी मां ताराबाई, पत्नी जयंती प्रजापति के साथ धारदार टंकियां, फरसा, तलवार एवं लाठी से मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान जयंती प्रजापति एवं ताराबाई की मृत्यु हो गई एवं विजय प्रजापति व एक अन्य के हाथ पैर में चोट लगने से घायल हो गए जिन्हें कोतमा चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डीसी सागर के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए बिंदुवार त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹30,000/- के पुरस्कार की घोषणा की गई। गठित विशेष टीम के द्वारा फरार तीनो आरोपियों 01. छोटन रजक,02. भरत रजक एवं घटना के बाद से फरार छोटन की पत्नी सुबरी बाई रजक को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है। जिनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है।