नल-जल पर लापरवाही बर्दाश्‍त नही, गलत जानकारी पर कलेक्टर ने एसडीओ को लगाई फटकार

नल-जल पर लापरवाही बर्दाश्‍त नही, गलत जानकारी पर कलेक्टर ने एसडीओ को लगाई फटकार


अनूपपुर

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दी गई समय-सीमा में कार्य नही करने पर नाराजगी जताई गई। 

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान समय-सीमा में नल-जल तथा नलकूप उत्खनन का कार्य पूर्ण नही करने वाले संविदाकारों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के पुष्‍पराजगढ के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ग्राम तरंग, सालरगोंदी, मेढ़ाखार, बरबसपुर के ग्राम सोनहरा तथा रक्‍शा ग्रामों के नल-जल योजना अनुबंध अनुसार चालू होना बताया गया। जिसके संबंध में कलेक्टर ने बैठक के दौरान ही अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ को पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बताए गए ग्रामों का मौका सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। जिस पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए बैठक के दौरान ही बताए गए संबंधित गांवों में नल-जल योजना के क्रियान्वयन का सत्यापन कराया। बताए गए गांव में नल-जल योजना का क्रियान्वयन नही होना पाया गया। जिस पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ को गलत जानकारी देने पर नाराजगी जताते हुए कड़ी चेतावनी दी। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि नल-जल योजनाओं का मैदानी क्षेत्र में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन परिलक्षित होना नही मिला तो दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।    

       

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget