यातायात नियम विरुद्ध चल रही प्रयाग बस यात्रियों से वसुल किया जा रहा है ज्यादा किराया
अनुपपुर
मध्य प्रदेश के अंदर यातायात नियमों को लेकर मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अक्सर हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए बसों के मालिकों को सख्त हिदायत यातायात के माध्यम पर देते हुए मंच के माध्यम से नजर आते हैं लेकिन इसके ठीक विपरीत अनूपपुर जिले के अंदर धड़ल्ले से चलती हुई यात्री बसें नियम की धज्जियां को उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है अभी कुछ ही दिनों पूर्व मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे में एक साथ कई लोग घायल हुए और कई मृत हो गए थे। जिसको देखते हुए सूबे के मुखिया ने यातायात का पालन नहीं करने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने का दंभ भी भरा था। ठीक इसी तरीके का कुछ मामला शहडोल से सुबह 6:00 बजे के लगभग चल कर मनेन्द्रगढ़ 11:45 के आसपास पहुचने वाली प्रयाग बस सर्विस जिसका नंबर MP 18 P 0711 यात्रियों की ओवरलोडिंग तो कर ही रही है।इसके साथ साथ यात्रियों से किराए के नाम पर अवैध वसूली भी कर रही है।प्रयाग बस सर्विस के द्वारा कभी भी बस के अंदर कटने वाली टिकट को भी यात्रियों को नहीं दिया जाता कई यात्रियों ने नाम ना छापने की शर्त पर यह भी कहा कि कभी-कभी तो हमें लटक के और खड़े होकर यात्रा करना पड़ता है जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना होता है ।इसके अलावा प्रयाग बस सर्विस बिजुरी नगर में घुसते ही बस स्टैंड में कभी खड़ी ही नहीं होती है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजुरी नगर की जनता व अनूपपुर जिले की जनता यातायात विभाग से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द ऐसे बस मालिकों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कि यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।