पटवारी संघ बैनर तले दो ज्ञापन सौप दी चेतावनी मांगे पूरी करो नही तो होगा आंदोलन

पटवारी संघ बैनर तले दो ज्ञापन सौप दी चेतावनी मांगे पूरी करो नही तो होगा आंदोलन


अनूपपुर

पटवारी संघ अनूपपुर ने दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपा जिसमें उमरिया जिले में पटवारीयों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के वापस लेने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम अनूपपुर को एवं दूसरा वेतनमान, पदोन्नति भत्तों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को सौंपा। एसडीएम अनूपपुर को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया हैं कि उमरिया जिले के तहसील पाली के 16 पटवारियों की दो-दो बेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके की कार्यवाही के लिए संभागायुक्त शहडोल को पत्र सौंपा था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसे लेकर जिला अनूपपुर तहसील पुष्पराजगढ़ के सभी पटवारी कलमबंद हड़ताल में चलें जावेगें। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन अनूपपुर एवं कलेक्टर जिला उमरिया की होगी। दूसरे ज्ञापन में वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी की मांग लेकर मध्य प्रदेश पटवारी के बैनर तले जिले के सैकड़ों पटवारियों ने पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया हैं की मध्यप्रदेश के पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किए गए वेतन के अनुसार ही 2023 में वेतन दिया जा रहा हैं। 25 वर्षों में उनका एक बार भी वेतन नहीं बढ़ाया गया है। पटवारियों का ग्रेड पे 2800 दिया जाए। 10 वर्षों से अधिक समय से पटवारियों के किसी भी प्रकार कोई भत्ते में वृद्धि नहीं की गई हैं। उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश के सभी पटवारियों द्वारा केंद्र व राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अनेक योजनाओं का कार्य ऐप पर उनके निजी मोबाइल से किया जा रहा है। मध्य प्रदेश पटवारी संघ कई बार ज्ञापन सौंपा अपडेटेड मोबाइल की मांग कर चुका हैं। आज तक उन्हें मोबाइल उपलब्ध नहीं कराया गया। 5 वर्ष से अधिक समय पूर्ण कर चुके मात्र कुछ हजार पटवारियों को दिए गए निम्न कीमत के मोबाइल आउटडेटेड हो चुके हैं। उन्होंने कहा की पटवारी संघ की मांग को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए होंगे बाध्य।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget