30 हजार इनाम वाले 26 लाख की चोरी का हुआ खुलासा, 2 आरोपियों से सामान जप्त

30 हजार इनाम वाले 26 लाख की चोरी का हुआ खुलासा, 2 आरोपियों से सामान जप्त


अनूपपुर

04 जून 2023 को फरियादी अजय कुमार कुशवाहा पिता शोभनाथ कुशवाहा उम्र 36 वर्ष निवासी शांतिनगर राजनगर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01 जून 2023 को शाम करीबन 05 बजे शांतिनगर के रावण दहन ग्राऊण्ड व एक अन्य जगह अपने दोस्त राम पनिका एवं नाबालिक किशोर के साथ शराब पिए फरियादी को शराब का नशा ज्यादा होने से वह वही पर सो गया। दिनांक 02 जून 2023 को सुबह 06.00 बजे जब फरियादी की नींद खुली तो उसने देखा कि उसके पहने हुये जेवर सोने का ब्रेसलेट, चार नग सोने की अंगूठी, गले में सोने की चैन तथा दो नग मोबाइल एवं होण्डा कम्पनी की मोटर सायकल कुल कीमती करीबन 26 लाख रूपये गायब थे रिपोर्ट पर अपराध क्र0 175/23 धारा 379 ता. हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। बडी चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा घटना के खुलासे पर 30,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया। घटना के बाद दोनो से फरार थे। फरियादी के साथ मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, आस पास के लोगो से पूछताछ की गई तथा लगातार कई स्थानो पर दबिस देने के पश्चात उसके दोस्त राम उर्फ रामा पनिका पिता जयदीन पनिका उम्र 26 वर्ष निवासी नाला दफाई शांतिनगर एवं नाबालिक किशोर दिनांक 07 जून 2023 को मिल गए जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से चोरी गया मसरूका एक सोने का ब्रेसलेट वजन करीब 200 ग्राम, एक सोने का गले का चैन वजन करीब 142 ग्राम, तीन नग सोने का अंगूठी वजन करीब 74 ग्राम एवं एक वन प्लस 11 मोबाइल कुल कीमती 24 लाख 80 रूपये का जप्त किया गया है। एक मोटर सायकल, एक सोने की अंगूठी व एक सैमसंग कम्पनी का मोबाइल नही मिला है शेष मशरूका की बरामदगी के सम्बंध में विवेचना कार्यवाही जारी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget