ट्रेन हादसा 17 बोगी पटरी से उतरी 50 लोगो के मौत की आशंका, 350 लोग घायल

ट्रेन हादसा 17 बोगी पटरी से उतरी 50 लोगो के मौत की आशंका, 350 लोग घायल


बालासोर/हावड़ा

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम बड़ा दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई। इस हादसे में दोनों ट्रेनों की करीब 17 बोगियां पटरी से उतर गईं। इसके चलते हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। वहीं हादसे में 350 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। हादसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री ने दुख जताया है। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री ने हा के शिकार लोगों उनके परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। इस दौरान जब ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन पर पहुंची तो उसकी मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इसके चलते एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान वहां पर एक दूसरी ट्रेन आ गई। इस ट्रेन से कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे टकरा गए। इसके चलते दोनों ट्रेनों के करीब 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम रेल हादसा हुआ। यह हादसा बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता के शालिमार रेलवे स्टेशन के दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर रवाना हुई थी। इस ट्रेन को शनिवार शाम करीब पांच बजे चेन्नई पहुंचना था।

ओडिशा के बालासोर जिले मे कुल तीन ट्रेनों में टक्कर हुई। इसमें दो ट्रेन और एक मालगाड़ी है। कोरोमंडल एक्सप्रेस का क्या है नंबर कोरोमंडल एक्सप्रेस का नंबर 12841 है। यह ट्रेन बंगाल, ओडिशा, आंध्रप्रदेश और तमिलनाड़ से होकर चलती है। हर दिन चलने वाली इस ट्रेन में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं।

कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 350 से अधिक लोग घायल हो गए। हालांकि यह संख्या आधिकारिक नहीं है। हादसे की भयावहता को देखते हुए घायलों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना जताई रही है। कोरोमंडल ट्रेन हादसे में अभी तक 50 लोगों की मौत होने की आशंका जताई गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget