इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मचारी की मौत, लोगो ने दी श्रद्धांजलि
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के ग्राम बेलिया बड़ी के प्रतिष्ठित नागरिक रेलवे कर्मचारी कोतमा के समीपी गांव बेलियाबड़ी निवासी रमाशंकर शुक्ला उर्फ़ पंडित भारतीय रेलवे में कार्यरत थे वे दिनांक 26 मई 2023 को सुवह 06 बजे घर से ड्यूटी पर गये और काम करने के दौरान अम्बिकापुर जबलपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस के चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये उनके साथियों द्वारा आनन फानन में उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका । पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया और उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बेलिया बड़ी में किया गया जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम बिदाई दी इस दौरान रेलवे विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ उनके साथ काम करने वाले लोग भी उपस्थित रहे । घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामशंकर शुक्ला हरद रेलवे स्टेशन के पास काम कर रहे थे उसी समय दोनों तरफ से ट्रेनों के आने के कारण यह हृदय विदारक घटना घटित हो गई और वे ट्रेन के चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये उनके खबर लगते ही वरिष्ठ अभियंता रेलवे बिलासपुर जोन अभिषेक सिंह, सहायक स्टेशन अभियंता मनेन्द्रगढ़ अजय कुमार गुप्ता, नवल सिंह सहायक स्टेशन अभियंता नैनपुर ने रेलवे स्टाफ के साथ पत्रकार, जनप्रतिनिधि, नेता व सैकड़ो लोगो ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।