जिला भाजपा महामंत्री ने पार्टी में उपेक्षा, तिरस्कार, अपमान के कारण प्रदेश अध्यक्ष को भेज त्यागपत्र
अनूपपुर/कोतमा
अखिलेश कुमार द्विवेदी "एडवोकेट" (जिला महामंत्री) भारतीय जनता पार्टी निवासी ग्राम पोस्ट लामाटोला कोतमा अनूपपुर वी.डी. शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश को पत्र लिखकर भाजपा के समस्त दायित्व व प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है जिसकी प्रतिलिपि भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी को भी भेजा हैं। पत्र में लेख है कि मैं अखिलेश कुमार द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी में बाल्य काल से बूथ में चुनाव अभिकर्ता से लेकर जिला महामंत्री के साथ-साथ पार्टी के द्वारा दिये गये दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का प्रयास किया हूँ। मैंने सदैव पार्टी को अपने परिवार एवं अपने व्यवसाय के ऊपर प्राथमिकता दिया है, किन्तु आज भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश से लेकर जिला तक पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति उपेक्षा, तिरस्कार व अपमानित करने का क्रम लगातार चल रहा है। आज पार्टी में निष्ठा और कार्य का स्थान एबीवीपी का प्रमाण पत्र चापलूसी एवं धन का होना ने ले लिया है। आज पार्टी में रहने के लिये उपरोक्त गुणों का होना आवश्यक हैं. चाहे उनके द्वारा कितनी ही बार पार्टी से विश्वासघात क्यों न किया गया हो, उन्हें पार्टी में सम्मान मिलेगा एवं उनकी बात सुनी जाएगी। इस सब में मैं अपने आप को असहज महसूस कर रहा हूँ। अतः उपरोक्त कारणों से मैं भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक, जिला महामंत्री के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूँ। मैं भारतीय जनता पार्टी के समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ अपने शुभचिंतकों, मित्रों को आज तक पार्टी के कार्यों मेरा सहयोग करने के लिये धन्यवाद देता हूँ।