शराब माफिया का जलवा अवैध शराब पैकारी का खेल जोरों पर, कार्यवाई से मौन जिम्मेदार
अनूपपुर/बिजुरी
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने कि मंशा से अवैध शराब दुकान, अहाते आदी सहित विभिन्न दुकानों को बंद करने का फरमान विगत माह पूर्व सुनाया गया था। जिसका असर गत माह 01 अप्रैल से प्रदेश के भिन्न-भिन्न क्षेत्र व स्थानों में देखने को मिला भी। किन्तु सूबे के मुखिया का फरमान अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी बिजुरी सहित समीपवर्ती अंचलों में आज तक सिर्फ हवा का गुब्बार ही साबित हुआ। वहीं अवैध शराब बिक्री सहित, अवैध पैकारी एवं अहाते मुखिया के आदेशों कि अवहेलना बनकर रह गया।
*कोयलांचल नगरी में कट रही है, शराब माफिया कि चांदी*
राज्य शासन के आदेशों कि अवहेलना करते हुऐ, शराब ठेकेदार कोयलांचल नगरी बिजुरी व आसपास के समीपवर्ती क्षेत्रों में जगह-जगह अपना आधिपत्य स्थापित कर, गुर्गों कि मदद से अवैध शराब पैकारी का खेल जोरों से खेला जा रहा है। जिस पर कार्यवाही करने कि जहमत सम्बंधित आबकारी विभाग व पुलिस के जिम्मेदार अमला उठा नही पा रहे हैं। मसलन सूबे के मुखिया के फरमानों पर प्रशासनिक जिम्मेदारों द्वारा संजीदगी नही दिखाऐ जाने से, कयास लगाया जा सकता है, कि प्रदेश के मुखिया का फरमान, प्रशासकीय विभागों में कितनी महत्वता रखती है।
*बिजुरी थाना क्षेत्र कि गलियां हुयी शराब मय*
थाना क्षेत्र बिजुरी के भिन्न-भिन्न स्थानों पर अवैध शराब बिक्री के संचालन के लिऐ संचालित अवैध अहातें एवं माईनस कालोनी, डबल-स्टोरी तिराहा, कपिलधारा, दलदल, भालूगुडा़र सहित लोहसरा, भवनिहाटोला, भगता, बहेराबांध कोठी, थानगांव, बैहाटोला आदी स्थानों पर खुलेआम बिकती अवैध शराब, थानाक्षेत्र को अवैध शराब का गढ़ बना चुका है। और क्षेत्र को शराब मय।