अमन प्रदेश में चौथा तो भूमि छटवा स्थान प्राप्त कर जिले, विद्यालय व माता-पिता का नाम किया रोशन
अनूपपुर
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा जिले में आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 25 मई की दोपहर कर दी गई है। जिसमें जिले की कक्षा 10वीं और 12वीं के आए परिणाम अन्य वर्षों की अपेक्षा संतोषजनक नजर आए है। लेकिन दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर से जिले की छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों को पीछे छोड़ दिया है वहीं प्रदेश स्तर की प्रवीण्य सूची में टॉप 10 में हाई स्कूल में एक और हायर सेकेडरी स्कूल में जिले के दो छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जिले का नाम रोशन किया है। बोर्ड की घोषित परीक्षा परिणामों में कक्षा 10वी का परिणाम 72.69 प्रतिशत रही तो वहीं कक्षा 12वीं का परिणाम भी 66.95 प्रतिशत रहा। गत वर्ष 2021-2022 में कक्षा 10वीं का परिणाम 73.97 प्रतिशत वहीं कक्षा 12वीं में 81.49 प्रतिशत रहा जो इस वर्ष के परिणाम में एक प्रतिशत की गिरावट रहीं। इसमें गणित संकाय से अमन पनिका ने प्रदेश में चौथी रैंक व जीव विज्ञान समूह भूमि गुप्ता छठी रैंक प्राप्त की है। दोनों छात्राओं ने जिले के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया है। अमन पनिका ने शासकीय हायर सेकेंडरी अमलाई से नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई की। यहां दसवीं में जनरल प्रमोशन से पास में उसके बाद भी 12वीं में उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए पूरे मध्यप्रदेश में चौथी रैंक प्राप्त की है। 484 अंकों के साथ इनका 96.8 प्रतिशत रहा है। अमन के चौथे स्थान पर रहने से अमलाई के साथ ही पूरे जिले खुशी का माहौल है। अमलाई क्षेत्र के साथ ही जिले के लोग बधाई दे रहे हैं। अमन ।पनिका के पिता सुनील पनिका कई वर्षों से दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। एक मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले अमन पनिका अपने पढ़ाई का पूरा श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। भाई अमित भी सुपर के तहत पढ़ाई किए थे। उनका 12वीं में 94 प्रतिशत था। इनके भाई सीए की पढ़ाई कर रहे हैं।