मांगो पर दैनिक श्रमिको ने खोला नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा क्रमिक सत्याग्रह शुरू
अनूपपुर/राजनगर
नगर परिषद बनगवां के दिन आजकल कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे है। आए दिन कोई न कोई आफत नगर परिषद बनगवां के सिर मढ़ते जा रहा है। संविलियन भर्ती घोटाले और जेईएम पोर्टल में भ्रष्टाचार के नाम पर देश प्रदेश तक अपने नाम को स्थापित करने वाला कोयलांचल क्षेत्र का नवगठित नगर परिषद बनगवां में दैनिक वेतन भोगी श्रमिको ने आज दिनांक 23/05/2023 से क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत कर दी है।
विदित हो कि विगत दिनों नगर परिषद बनगवां से पृथक हुए श्रमिको ने अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमओ के नाम ज्ञापन सौंपा था जिसका संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर मंगलवार से अपने क्रमिक सत्याग्रह की शुरुआत कर दी है।
*कूटरचित जवाब दिया है नगर परिषद ने*
दैनिक श्रमिको का कहना है कि उनकी मांगों पर नगर परिषद ने जवाब झूठा और कूटरचित जवाब तैयार कर के दिया है जिसके एबज में हताश होकर आज वह इस क्रमिक सत्याग्रह को अंजाम देने के लिए मजबूर हुए है।
*ड्यूटी टाइम पर चलेगा सत्याग्रह*
पूर्व दैनिक श्रमिको से जब पूछा गया कि उनके इस सत्याग्रह की अवधि क्या है तो उसके जवाब में उन्होंने यह बताया कि जब तक उनकी मांगों का संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होता तब तक वह एक एक कर के हर रोज नगर परिषद के ड्यूटी टाइम पर अपने सत्याग्रह को जारी रखेंगे।
*मांगे नहीं मानी गयी तो 48 घण्टे का अन्न जल त्याग करेंगे*
मामले के बढ़ते तूल पर अंतिम निष्कर्ष के रूप में जब पूर्व कर्मियों से पूछा गया कि अगर उनकी मांगे इस सत्याग्रह के बावजूद पूरी नहीं होती है तब इस मौके पर वह क्या करेंगे तो उन्होंने यह जवाब दिया कि वह यदि क्रमिक सत्याग्रह में सफल नहीं हो पा रहे और उनकी मांगे अगर सुनी नहीं गयी तो अन्तिम निष्कर्ष के रूप में वह 48 घण्टे के लिए अन्न जल का त्याग करते हुए सामूहिक रूप से अनशन करेंगे। पूर्व श्रमिको ने यह भी बताया कि यदि इस दौरान उन्हें कुछ हो जाता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी नगर परिषद बनगवां के आला अधिकारी होंगे।