दीवार गिरने से नर्मदा मंदिर के पास हुआ था धमाका, कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश

दीवार गिरने से नर्मदा मंदिर के पास हुआ था धमाका, कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के माँ नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में अचानक तेज आवाज होने के साथ मंदिर हिलने का अहसास हुआ, आसपास के लोगों ने समझा भूकंप या आस-पास कोई ब्लास्टिंग की गई है ऐसा महसूस होने पर मंदिर से बाहर आ गए। मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। श्रद्धालु जो मंदिर के अंदर थे। सभी बाहर निकल आए। मंदिर परिसर में इतने तेज आवाज के साथ धमाके को सभी ने सुना। दिनभर  भूकंप की अफवाह चलती रही घटना की सूचना पर पुष्पराजगढ़ एसडीएम एवं एसडीओपी सहित नगर परिषद अमरकंटक का दल बल मौके पर पहुंच वहीं इस पूरे मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जांच के आदेश दिये है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आवाज इतनी तेज थी कि आसपास ब्लास्ट होने जैसा प्रतीत हुआ। वही जब मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि माँ नर्मदा मंदिर परिसर के पीछे बर्फानी आश्रम में बाउड़ी वाल का निर्माण हो रहा था जो ट्रैक्टर की ठोकर की वजह से दीवार गायत्री- सावित्री के संगम में जा गिरा जिसकी वजह से जोरदार धमाका हुआ है। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।  गनीमत रही कि जोरदार धमाके के बाद किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई। मंदिर परिसर के पास स्थित कुंड के बीचो-बीच ब्लास्ट होने जैसा आवाज सुनाई दिया था। इस पूरे मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जांच के आदेश दिये हैं। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget