मामा के राज में प्राइवेट सुरक्षा सैनिक हो रहे वेघरबार और बेरोजगार
*मामला मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई का*
अनूपपुर/चचाई
मामा के राज में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा की रोजगार के अवसर सिर्फ जाते हुए दिख रहे हैं बेरोजगारी चरम पर है और उसके बाद किसी कदर प्राइवेट तौर पर अपने परिवार का उदर पोषण कर रहे प्राइवेट सुरक्षा सैनिक उन्हें भी रोजगार के लिए उनके आधे उम्र अपनी सेवा देने के बाद कार्य से वंचित किया जा रहा यह कैसा शिव का राज है।अपनी उम्र के कई वर्ष मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई की सुरक्षा में गुजार दिए प्राइवेट सुरक्षा गार्ड अब रोजी रोटी के लिए मोहताज होने के साथ बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर होकर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई के मुख्य द्वार पर कई दिनों से धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से करते हुए अपनी मांगों को लेकर जिले के विधायक कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कोल विकास प्राधिकरण के प्रदेश अध्यक्ष सहित जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं समस्त विभागों को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई के द्वारा किए जा रहे अन्याय पूर्ण व्यवहार से पीड़ित होकर आसपास के ग्राम पंचायत जनपद जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि योग के द्वारा इस प्रकार प्राइवेट सुरक्षा सुरक्षा सैनिकों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर अपना समर्थन दिया है और उनका कहना है की प्रभावित क्षेत्र एवं बढ़ती बेरोजगारी को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के लिए चिंता का विषय है ऐसे संकट समय पर जब रोजगार के अवसर क्षेत्रीय बेरोजगारों के हाथ से छूट रहा है और बाहर से लाकर सुरक्षा इंतजाम के लिए सुरक्षा गार्डों की भर्ती किया जाना अनुचित है।शिकायत कर चुके हैं अब देखना यह है की क्या अपनी उम्र का आधा साल निकलने के बाद कार्यरत प्राइवेट सुरक्षा गार्ड कार्य से मुक्त किए जाएंगे या फिर शासन-प्रशासन के द्वारा इन्हें न्याय दिलाया जाएगा।
बरसों से चली आ रही प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के रूप में विद्युत मंडल चचाई की सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे प्राइवेट सुरक्षा सैनिकों को अचानक कार्य से मुक्त करने का फरमान किसके द्वारा जारी किया गया जिसके कारण अचानक कई रोजगार में लगे सुरक्षा सैनिक अब बेरोजगारी एवं भुखमरी की मार झेलने के लिए विवस है साथ ही इनके साथ जुड़ा पूरा का पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगी।