कमलेश चावले पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग, राष्ट्रीय बजरंग दल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

कमलेश चावले पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग, राष्ट्रीय बजरंग दल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर


राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अनूपपुर के जिला अध्यक्ष राजा पटेल के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी अनूपपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर शासकीय तुलसी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक कमलेश चावले के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष राजा पटेल ने ज्ञापन सौंपते समय बताया कि अनूपपुर के शासकीय तुलसी महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के रूप में कमलेश चावले पदस्थ हैं जिसके ऊपर शासकीय तुलसी महाविद्यालय की छात्रा ने छेड़खानी को लेकर अनूपपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है पीड़िता एवं उसका परिवार 4 घंटे कोतवाली में बैठी रही पर थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है इस शिकायत से पहले भी कई छात्राओं ने कमलेश चावले की शिकायत लगातार महाविद्यालय के प्राचार्य जेके संत जी से किए लेकिन उस पर प्राचार्य द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई! बल्कि उल्टा छात्र छात्राओं को सैशनल एग्जाम एवं प्रोजेक्ट एग्जाम का भय दिखाकर उनकी आवाज को दबाने का काम किया गया! जिससे कि ऐसे प्राध्यापकों का हौसला बुलंद होता रहा और हद तो तब हो गई जब दिनांक 27 मई 2023 दिन शनिवार, परीक्षा देने आई छात्रा को कमलेश चावले ने महाविद्यालय के अंदर ही छेड़छाड़ करने लगा।

बहुत विश्वास के साथ परिजन अपने बच्चों को महाविद्यालय में पठन-पाठन के लिए भेजते हैं यदि ऐसे नरभक्षी प्राध्यापक पर कार्रवाई नहीं होती तो इनका हौसला और बुलंद होगा। अतः सहायक प्राध्यापक कमलेश चावले के ऊपर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाए! जिससे कि छात्रा को इंसाफ मिल सके!

ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजा पटेल, जिला उपाध्यक्ष रवि पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश पटेल, नगर अध्यक्ष सतन प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष राहुल कोल, मनीष पटेल, राहुल पटेल, अंकित सिंह, विकास पटेल उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget