फेसबुक पर
अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत
अनूपपुर/बिजुरी
सोशल मीडिया का इस्तेमाल वर्तमान दौर में काफी चलन पर है। लोग जहां सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सकारात्मक विचारों का अदान-प्रदान कर एक-दूसरे को साझा करते हैं। वहीं विचारों का अदान-प्रदान करने का माध्यम बन चुकी सोशल मीडिया का दुरूपयोग भी अब तेजी से बढ़ने लगा है। और अभिव्यक्ती कि आजादी अर्थात अपने विचारों को साझा करने का माध्यम बन चुकी सोशल मीडिया का उपयोग अब व्यक्तीगत, समाजिक एवं धार्मिक हनन कि तरफ भी अग्रसर होने लगा है। जिनके कयी मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।
*बिजुरी थाना में हुआ ऐसे ही मामले कि शिकायत*
27 मई शनिवार को इलेक्ट्रानिक मीडिया के संस्थान TV27 सेटेलाईट न्यूल चैनल में बतौर जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत बिजुरी नगर के युवा पत्रकार के खिलाफ विगत दिनों पूर्व मनोज कुमार नामक फेसबुक आई.डी. के द्वारा पत्रकार के फेसबुक पेज से स्क्रीन शॉट निकालकर अपने फेसबुक आई.डी. के वॉल पर अभद्रता पूर्वक पोष्ट कर तरह-तरह के अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर, उक्त पत्रकार कि छवि को धूमिल करने का पुरजोर प्रयास किया गया। जिससे आहत होकर युवा पत्रकार ने शनिवार 21 मई को बिजुरी थानें में उपस्थित होकर उक्त फेसबुक आई डी संचालक के विरूध्द लिखित शिकायत की गयी है।
*अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल एवं भावनाऐं आहत करने वालों पर हो कार्यवाही*
सोशल मीडिया का चलन जिस तेजी से बढा़ है, इसका दुरूपयोग भी उसी तेजी के साथ बढ़ने लगा है। यदा-कदा कुण्ठित मानसिकता के लोगों द्वारा भावनाऐं आहत करने वाली दुष्प्रचारों को तरह तरह के सोशल मीडियाओं में साझा कर, समाज के प्रतिष्ठित लोग, धर्म-जाति एवं अन्य चीजों को साझा कर, ना केवल दुष्प्रचार को बढा़वा देते हैं। अपितु आई.टी. एक्ट के नियमों का भी खुले तौर पर दोहन भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के विरूध्द निश्चित तौर पर नियम पूर्वक कार्यवाई आवश्यक है। जिससे असामाजिक तत्वोंपर कानून का भय व्याप्त रहे।