गौशाला की हालत खराब, हवा से उड़ गए टीन 55 गायों का नहीं है व्यवस्था
अनूपपुर
मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर जिले के गृह नगर परासी में स्थित कामधेनु गौशाला में 55 गाय हैं लेकिन उनके भोजन की समुचित व्यवस्था वहां पर नहीं है वहां पर मौजूद चौकीदार महेश ने बताया कि हम तो सुबह गाय को छोड़ देते हैं और वह चरकर आ जाती हैं यहां तक कि कामधेनु गौशाला परासी का छप्पर भी हवा में उड़ गया था जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है स्थानीय नागरिकों ने बताया कि उक्त गौशाला को पहले गौरी स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाता रहा तब तक वहां पर रहने वाली गायों के लिए समुचित व्यवस्था की जाती रही है और वह सही तरीके से संचालित भ ह रहा था लेकिन जब से उक्त कार्य को ग्राम पंचायत ने अपने जिम्मा में लिया है तबसे गौशाला की हालत बदतर हो गयी है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अभी भी गौरी स्व सहायता समूह के नाम पर ही कागजों में समस्त कार्य संचालित हैं लेकिन जमीनी हकीकत में पंचायत द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है ग्राम पंचायत परासी के सम्मानित जनों ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह व जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग किया है कि उक्त गौशाला का औचक निरीक्षण कर उसमें हो रही कमियों को दूर किया जाए साथ ही दोषियों पर कार्यवाही भी की जाए और पुनः पहले की तारा गांव के ही गौरी स्व सहायता समूह को गायों की देखरेख का जिम्मा दिया जाए जिससे कि वह सुचारू रूप से चल सके चौकीदार महेश ने बताया कि जो छप्पर उड़ गया है उसका फोटो सचिव खींच कर ले गए हैं मगर अभी तक कोई सुधार नही हुआ है