कार्यवाही वापस नही लिया तो 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश पपटवारी संघ ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर/जैतहरी
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को संबोधित करते हुए सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में ज्ञापन दिए गए थे समान कार्य समान वेतन के आधार पर मध्यप्रदेश के पटवारियों को 2800 ग्रेड पे दिए जाने को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था । विशेष भर्ती अभियान अंतर्गत नियुक्त 500 राजस्व निरीक्षकों द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किए जाने से पटवारियों पर पूर्व से अत्यधिक कार्य होने व अन्य विविध व्यावहारिक कारणों से प्रदेश में पटवारी द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किए जाने का ज्ञापन सौंपते हुए मांगों को रखा गया है। ज्ञापन के बाद भी सिंगरौली जिले में 15 पटवारियों को निलंबित करने और सीधी जिले में 100 से ऊपर पटवारियों पर निलंबन नो वर्क नो पे आदि कार्यवाही करने पर सभी पटवारी संघ नाराज हैं। यदि ज्ञापन के बाद एक दिवस के अंदर कार्यवाहियों को वापिस नहीं लिया जाता तो मध्य प्रदेश पटवारी संघ के निर्णय अनुसार देश के संपूर्ण पटवारी दिनांक 24 मई 2023 से तीन दिवस के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और और दो दिवस छुट्टी होने पर दिनांक 29 मई 2023 को ही अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हो पाएंगे साथ ही पटवारी अन्य कार्यों के संपादन को बंद करने पर विवश होगा जिसकी संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित जिला कलेक्टर व शासन कि होगी।