मिट्टी में दबकर 2 महिला की हुई थी मौत, परिषद अध्यक्ष बिना परमिशन के वही चलवाई थी जेसीबी
अनूपपुर/राजनगर
कोयलांचल क्षेत्र राजनगर पर से दुविधाओं और संकट का बादल छंटने का नाम ही नहीं ले रहा है। दो दिन पहले बन्द पड़ी खदान में मिट्टी खोदकर कोयला निकालने गयी दो महिलाएं मिट्टी से दबकर मृत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले नगर परिषद बनगवां द्वारा जेसीबी से मिट्टी पाटने का काम किया गया था। इस बारे में जब मुख्य नगर परिषद अधिकारी से जवाब तलब किया गया तो उनका यह कहना था कि उनकी अनुमति के बगैर नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह ने बन्द पड़ी खदान के पास जेसीबी चलवाई थी। विदित हो कि मृतक महिलाओं में एक महिला स्वयं नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह के वार्ड क्रमांक 14 की थी और दूसरी महिला बन्द हो चुकी खदान घटना स्थल वार्ड क्रमांक 13 की थी।
*आखिर क्यों हो रहा यह कोयला निकालने का काम?*
कोयलांचल क्षेत्र में अपनी आजीविका को चलाने के लिए गरीब तबके के मजदूर. बंद पड़ी खदानों से कोयला खोदकर निकालते है और उन कोयलो को क्षेत्रीय कोल माफिया औने पौने दामो पर खरीद कर अवैध तस्करी करने का काम करते है।
*क्यों आ रही यह नौबत..?*
बेरोजगरी भाजपा शाषित इस सरकार में अपनी चर्म सीमा पर आ चुकी है जिसमे कोयला चोरी को भी एक रोजगार समझ कर अपनी आजीविका चलाने के लिए गरीब मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला चोरी करने पर मजबूर है।
*कॉलरी की नही ली कोई परमिशन*
हम बता दे कि कॉलरी के अधीन पड़ी खदानों को 10 साल पहले ही बन्द कर दिया गया था बावजूद बिना किसी अनुमति के भाजपा से समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह ने जेसीबी चलवाई थी। उसका अंजाम यह निकला कि दो मासूम महिलाओं ने अपना दम तोड़ दिया है।
*भ्रष्टाचार के खेल ने जान लेली महिलाओं की ..?*
यह विदित हो कि नगर परिषद बनगवां सुर्खियों पर अपनी पकड़ हमेशा बैठाए हुई है, आपको बता दें कि नगर परिषद बनगवां पूर्व में भी कई कार्य बिना टीएस के करती आई है और जेम पोर्टल के अंधाधुंध खरीदी पर रोक भी लगाई गई थी फ़िर भी जनप्रतिनिधि अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना किसी कार्य आदेश के ही काम पर लगा देते है फ़िर बाद में सांठगांठ करके कोटेशन पेपर बना कर उस कार्य का भुगतान चहेते ठेकेदारों को दे दिया जाता है। यह जेसीबी चलाने का प्रकरण भी उनमे से ही एक है।
*इनका कहना है*
नगर परिषद बनगवां द्वारा हम से कोई भी परमिशन नहीं लिया गया है।
*प्रशांत शर्मा सब एरिया राजनगर आर ओ*
अध्यक्ष द्वारा जेसीबी लगाई गई थी मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।
*राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा सीएमओ नगर परिषद बनगवां*