नाबालिग किशोरी बैंक गयी वापस घर नही लौटी परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत 62 वर्षीय फरियादी निवासी भालूमाड़ा ने अपने पुत्र के साथ भालूमाड़ा थाना आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह काम से बाजार पर गया हुआ था, घर पर उसका लड़का पत्नी बहू और छोटी नाबालिग लड़की जिसकी जन्मतिथि 08 मार्च 2005 जिसकी उम्र 17 वर्ष 11 माह है वह लड़की को दोपहर बैंक से पैसा निकालने को कहकर निकली थी जो काफी देर तक वापस नहीं आई तब वह लड़की के पिता उसकी तलाश आस पड़ोस तथा नात रिश्तेदारी में किया उसका कहीं भी कोई पता नहीं चला, उन्हें शंका है कि उनकी नाबालिग लड़की को कोई बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है उसकी रिपोर्ट दर्ज की जाए जिस पर भालूमाड़ा थाना द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ आईपीसी 363 का मामला पंजीबद्ध किया गया है।