सरकारी भूमि पर किया कब्जा जनप्रतिनिधियो व ग्रामीणो ने खाली कराने के कलेक्टर लगाई गुहार
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडा के सरपंच पंच एवं ग्रामीण जन मंगलवार को जनसुनवाई पहुंचकर मुंडा चौराहा में हो रहे अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु कलेक्टर अनूपपुर को आवेदन देकर अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मुंडा के चौराहा के समीप खसरा नम्बर 568/2/1/क/1 रकवा 1.627 है जो शासकीय भूमि है जिसमे कुछ भाग अभी खाली है जिसमे ग्राम पंचायत द्वारा नल जल योजना अंतर्गत बोरवेल होने के साथ जल प्रदाय के लिए पानी टँकी का निर्माण कराए जाने हेतु ग्राम पंचायत में प्रस्ताव क्रमांक 01 दिनाँक 4 मार्च 2023 के द्वारा रिक्त करने का अनुसंशा की गई है किंतु आये दिन उक्त ख़ली जगह पर सन्तोष चौधरी व अन्य लोगो द्वारा जबरन उस जमीन पर कब्जा कर रहे है जबकि विगत 21 फरवरी 2022 को अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया था किंतु कुछ समय बाद कब्जाधारियों द्वारा पुनः कब्जा कर लिया गया है ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहित ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई में जिला कलेक्टर से मांग किया कि उक्त खसरे की भूमि को कब्जाधारियों से मुक्त कराया जाए जिससे पंचायत में आये निर्माण कार्य की योजनाओ की आगे की कार्यवाही की जा सके।