अकेली युवती के सूनेपन का फायदा उठाकर घर मे घुसकर किया छेड़छाड़, मामला दर्ज
अनूपपुर/रामनगर
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत मलगा गांव में 19 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही जीवन केवट द्वारा सूनेपन का फायदा उठाकर घर में घुसकर गलत नियत से छेड़छाड़ करने एवं अश्लील टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता द्वारा अपने परिजनों के साथ थाने जाकर पूरी आप बीती बताते हुए आरोपी के खिलाफ घर में घुसना, छेड़छाड़ करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।