बाड़े के समीप लगी आग बड़ी घटना होने से बची लोगो ने आग पर पाया काबू
अनूपपुर/डोला
नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 9 में निवास करने वाले विजय के बाड़े के समीप दोपहर तकरीबन 1:30 बजे आग की लपटे उठने लगी जिसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को लगते ही मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए साथ ही अमन चौरसिया द्वारा नगर परिषद उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी को सूचित किया गया वही वार्ड में आग लगने की खबर की जानकारी मिलते ही अध्यक्ष पति सुरेश कोल द्वारा उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी सहित वार्ड नंबर 9 के पार्षद पंकज दूबे वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद पति शैलेश सिंह के साथ ही संतोष तिवारी, बाबूलाल यादव, व मोहल्ले के पुरुषोत्तम व प्रकाश के साथ ही अन्य लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
*परिषद ने आग पर पाया काबू बड़ी दुर्घटना घटित होने से बची*
विजय के घर के समीप लगी आग काफ़ी भयंकर रूप ले रखी थी साथ ही दोपहर में हवा का रुख पाने से आग लगातार फैलती ही चली जा रही थी जिस पर नगर परिषद द्वारा अपने कई टैंकरों को चारों तरफ खड़ा कर पानी का छिड़काव कराया गया साथ ही पार्षद गण मोहल्ले के लोगों द्वारा आग आगे न फैल सके इस लिए रास्ता भी कटिंग किया जा रहा था फिर भी आग लगातार फैलती हुई रामदास के ईट भट्ठा तक जा पहुंची जिससे सभी लोग भयभीत हो चुके थे कही आग रामदास के मड़ैया मे ना पहुंच जाए वही सभी लोग एकत्रित होकर लगातार बाल्टी के माध्यम से पानी का छिड़काव करने लगे व डंडे के माध्यम से भी आग को बुझाने में लगे रहे तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटों को देखकर आस पास के लोग भयभीत हो चुके थे साथ ही सुखी झाड़ियां व महुवा के सूखे पत्ते होने से लगातार आग बढ़ते ही जा रही थीं।
*घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू*
जहां मौके पर पहुंचे नगर परिषद के पार्षद गण पार्षद पति व मोहल्ले के लोगों के सहयोग से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । मोहल्ले के लोगों द्वारा साफ सफाई कर आग को आगे बढ़ने से रोका गया जिस पर नगर परिषद की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे नगर परिषद उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी ने मोहल्ले वासियों का धन्यवाद किया जिन्होंने आग बुझाने में नगर परिषद के कर्मचारियों का सहयोग किया।