विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मी और छात्रों के बीच हाथापाई, कई छात्र हुए घायल
अनूपपुर/अमरकंटक
अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय मे रात सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई हुई है। जिसमें कुछ छात्र सुरक्षाकर्मियों की मारपीट से घायल हुए हैं। जिला अनूपपुर जिला अस्पताल चिकित्सा के लिए लाया गया था जहां छात्रों का मेडिकल टेस्ट जिला चिकित्सालय पुलिस सुरक्षा केंद्र द्वारा करवाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात छात्रों द्वारा मेन गेट के पास पानी टंकी के आसपास छात्रों द्वारा फोटो खींचने को लेकर सुरक्षाकर्मियों के बीच बातचीत हो गई थी जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई बढ़ गई जिस पर छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद एंबुलेंस में उन्हें अनूपपुर लाया गया। मारपीट के बाद सुरक्षाकर्मियों ने अमरकंटक थाने में छात्रों के खिलाफ शिकायत की है । वही अब तक मिली जानकारी के अनुसार छात्रों ने सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। वहीं केरल के लोकसभा सदस्य ईटी मोहम्मद बशीर ने कुलपति को पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लेते हुए सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ताजा मामला सुरक्षाकर्मियों द्वारा छात्रों से मारपीट का है। केरल से अनूपपुर जिले के अमरकंटक विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने आए हुए छात्रों के साथ के साथ में झड़प में छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के मैनेजमेंट की खामियों की वजह से छात्रों को सदैव असुविधा का सामना करना पड़ता है।