होली मिलन बघेली कविता के साथ हुआ संपन्न, कवि राम लखन का चला जादू श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

होली मिलन बघेली कविता के साथ हुआ संपन्न, कवि राम लखन का चला जादू श्रोता हुए मंत्रमुग्ध



अनूपपुर/कोतमा


होली के पावन पर्व पर नव जागृति विंध्य युवा मंच गोविंदा कालरी के द्वारा होली मिलन बघेली कविता के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन में बघेली विधा के लोकप्रिय कवि राम लखन सिंह महगना रीवा से श्रीमती मीना त्रिपाठी श्रगार , महेश सुदर्शन मिश्रा वीर रस , मंच पर पहली बार कविता पाठ करने आई सुश्री सचि मिश्रा, और मंच  संचालक शैलेश बोहरे की उपस्थिति में सर्वप्रथम मां वीणापाणि के तैल चित्र पर पुष्प माला एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।


सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना राम लखन जी द्वारा प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके बाद मंच में पहली बार कविता पाठ करने आई सुश्री सचि मिश्रा द्वारा वर्तमान समय में बेटियों को समाज में कैसे रहना एवं कैसे जीना है उसकी झांकी प्रस्तुत की गई, जमुना कोतमा क्षेत्र की माटी में पैदा हुए आज देश के कोने कोने में अपने कविता पाठ के माध्यम से महेश मिश्रा द्वारा अपनी रचना प्रस्तुत की गई गोरखपुर से संबंध रखने वाली श्रीमती मीना त्रिपाठी द्वारा श्रंगार की कविताओं के साथ होली गीत प्रस्तुत किया गया साथ में मंच का सफल संचालन करते हुए शैलेश दोहरे द्वारा समसामयिक विषयों पर अपनी कविता के माध्यम से प्रकाश डाला गया  कार्यक्रम में पूरी महफिल को अपने हास्य व्यंग्य चुटकीले अंदाज से विंध्य क्षेत्र की माटी में उपजे राम लखन सिंह मकराना द्वारा विंध्य की सुगंध को देश के कोने कोने में फैलाने के बाद आज जमुना कोतमा क्षेत्र  गोविंदा कॉलरी के शॉपिंग कंपलेक्स में अपनी विख्यात हास्य शैली के साथ समाज के समसामयिक विषयों को छूते हुए ज्ञानवर्धक कविताएं प्रस्तुत किए। उनके कविताओं में आम जनमानस की व्यथा झलकती है जिसके चलते उनका सामान्य नागरिकों से सीधा जुड़ाव हो जाता है और श्रोता उनके कविताओं में मंत्रमुग्ध होकर वाह-वाह करने लगते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जमुना कोतमा क्षेत्र के उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र रघुवंशी, नव जागृति युवा मंच के संयोजक भगवानदास मिश्रा, उप प्रबंधक गोपाल त्रिपाठी, खान प्रबंधक शैलेश बोहरे, वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद श्रीमती मीना सिंह लक्ष्मीकांत तिवारी, रमाशंकर तिवारी, कैलाश पाटकर, उग्रभान मिश्रा , विजय बहादुर सिंह,विनय गौतम, के के पांडे,  मोहम्मद सफी, इंद्र पति सिंह, श्रवण कुमार चतुर्वेदी, मिथिलेश शर्मा, ओंकार सिंह दिनेश पटेल इंदु गोपाल पटेल, अर्पण सिंह बिक्कु, भोले गौतम, सुनील कुमार मिश्रा, पवन पनिका प्रणव पाठक शमी अहमद मनीष गुप्ता राजेश द्विवेदी विजय कुमार तिवारी अमन सिंह मयंक सिंह परिहार, विजय दिनकर,राहुल निषाद, रविराज पटेल, पत्रकार चंदन केवट, रामभुवन गौतम, पुनीत सेन ,आरसी मिश्रा ,दिनेश मिश्रा , एवं सैकड़ों श्रोता उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget