कलेक्टर ने लापरवाही पर डीपीसी एवं बीआरसीसी के निलंबन के दिए निर्देश

कलेक्टर ने लापरवाही पर डीपीसी एवं बीआरसीसी के निलंबन के दिए निर्देश 


अनूपपुर

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आज अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती विभिन्न ग्रामो का निरीक्षण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से जानकारी ली। भ्रमण के दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने ग्राम पंचायत खमरोध के ग्राम कातुरदोना के टिकराभांवर टोला में जन चौपाल लगाकर पेयजल समस्या तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई ग्रामीणों ने पानी की दिक्कत के संबंध में अवगत कराया उन्होंने कहा कि पानी के लिए उन्हें ग्रीष्म ऋतु में ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने गांव में ट्रांसफार्मर के खराब होने, खाद्यान्न का लाभ दिलाने व गांव में ही खाद्यान्न का वितरण गांव में ही कराने,बैगा आहार अनुदान , तथा ग्राम खमरोध पहुंच मार्ग जो 12 किलोमीटर है उसके पहुंच मार्ग हेतु शॉर्टकट मार्ग जो लगभग 3.50 किमी है उसे बनवाए जाने आदि संबंधी मांगे रखी गई जिसके समाधान के लिए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़ाडोंगरी का अवलोकन किया गया जहां बच्चों के पेयजल हेतु बनाए गए प्लेटफार्म टूटा हुआ और खराब हालत में मिला जिसके कारण बच्चों को पेयजल की उपलब्धता सुलभ नहीं है, स्कूल में अध्यनरत छात्रों ने कलेक्टर के पूछे जाने पर बताया कि उन्हें मॉडलर एजुकेशन किट का वितरण भी नहीं किया गया है,  बच्चों ने पूछे जाने पर बताया कि मध्यान भोजन भी नहीं दिया गया है जिससे अव्यवस्था देखकर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने नाराजगी व्यक्त की तथा मौके पर बीआरसी से पूछताछ करने वह डीपीसी से जानकारी लेने पर लापरवाही परिलक्षित हुई जिस पर उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के  पुष्पराजगढ़ के विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) को तत्काल निलंबित करने व सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक के निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश दिए गए भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत मित्र महुआ में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन की तैयारियों के संबंध में महिलाओं के ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने के लिए लगाए गए कैंप का अवलोकन किया गया तथा इस संबंध में संबंधों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में जानकारी भी प्रदान की।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget