डीएसपी के खिलाफ ड्राइवर आरक्षक गाली गलौच व मारपीट का लगाया आरोप, थाने में हुई शिकायत

डीएसपी के खिलाफ ड्राइवर आरक्षक गाली गलौच व मारपीट का लगाया आरोप, थाने में हुई शिकायत


अनूपपुर

जिले के महिला थाना में पदस्थ डीएसपी मान सिंह टेकाम पर अपने आरक्षक चालक प्रदीप बरेला पर मोबाइल फेंक कर मारने का आरोप लगा है। चालक प्रदीप ने एक शिकायत पत्र देकर डीएसपी पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। 


शिकायत पत्र में आरक्षक चालक प्रदीप ने बताया कि महिला सुरक्षा में पदस्थ डीएसपी मान सिंह टेकाम की शासकीय गाड़ी क्रमांक MP 03 आ 2557 का चालक है। 09 मार्च की रात्रि समय लगभग 11.20 बजे  डीएसपी मान सिंह टेकाम से कहा कि सर खाना रूम में रख दिया हूँ। तो डीएसपी ने उससे कुछ नहीं कहा ,तो प्रदीप  होटल में खाना खाने चला गया डीएसपी मान सिंह टेकाम गाड़ी में बैठे हुए थे।  खाना खाते समय प्रदीप को डीएसपी का फोन आता हैं। डीएसपी ड्यूटी में जाने के बाद कहते हुए उसे अपने गाड़ी के पास बुलाता हैं। तब वह गाड़ी के पास पहुंचता  हैं। डीएसपी मान सिंह टेकाम से चालक ने पूछा कहाँ चलना है। डीएसपी ने गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया । जब चालक ने गाली देने से मना किया और डीएसपी से कहा कि मैं आपकी शिकायत एसपी से कर दूंगा। गाड़ी में बैठे हुए डीएसपी ने अपने मोबाइल  चालक के तरफ फेक कर मारा। जिसकी वजह से चालक की आंख के नीचे चोट आई। जिसके बाद चालक ने होटल के मैनेजर के साथ कोतमा थाने में पहुंचा और मुंशी को घटना के बारे में जानकारी दिया।  होटल के मैनेजर चालक को फोन कर बताया कि डीएसपी ने तुम्हारा टोपी एवं बैच को रोड में फेंक दिया हैं। जिसे मैंने रख लिया  हैं।तुम मेरे से वापस ले लेना। चालक ने डीएसपी पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget