युवती के साथ अश्लील टिप्पणी के साथ युवक ने किया छेड़छाड़, थाना में हुई शिकायत
अनूपपुर/भालूमाड़ा
थाने में दर्ज हुआ मामला भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 25 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है जहां युवती की मां ने थाने में लिखित आवेदन दिया उसी के घर के सामने उस युवक का कमरा है जिसे 12 दिसंबर 2022 की रात्रि 9.30 मिनट वह उसके साथ गाली गलौज किया जिसकी शिकायत उसने भालूमाड़ा थाने में की थी फिर वह 10 मार्च की शाम 7.30 बजे अपने घर से मौसा के घर जा रही थी तो रास्ते में उस युवक अपने घर से ही अश्लील टिप्पणी करने लगा जिससे उस युवती को उसकी बातें काफी बुरी लगी है जिसने वह अड़ोस पड़ोस सहित अपने मां को यह बात बताई और अपनी मां के साथ भालूमाड़ा थाने पहुंचकर उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है जहां भालूमाड़ा पुलिस के द्वारा उस युवक के खिलाफ आईपीसी धारा 354, 294 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को जांच कर रही है।