मारपीट में घायल पीड़ित ने थाना में की शिकायत, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के भालूभाड़ा थाना अंतर्गत होली के दूसरे दिन अमलाई पयारी निवासी गजाधर केवट के साथ अरुण केवट 2 और लोगों को लेकर विवाद करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया एवं से मारने की धमकी भी दी गई। मारपीट से घायल गजाधर केवट द्वारा थाने में शिकायत एवं मेडिकल उपरांत पुलीस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच कर रही है।