हठी बकायादार उपभोक्ताओं बिजली विभाग का चला चाबुक बकायादारो के दो वाहन जप्त

 फोटो 10, 11

हठी बकायादार उपभोक्ताओं बिजली विभाग का चला चाबुक बकायादारो के दो वाहन जप्त


अनूपपुर

जिले में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए काम की खबर है। अगर आपका बिजली बिल पर अधिक महीनों का बिल बकाया रह गया है तो जल्द से जल्द बकाया बिल की राशि जमा कर दें, क्योंकि बिजली विभाग बिल के बकायादारों के खिलाफ इन दिनों एक्शन मोड में है। ऐसे में जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी वितरण केन्द्रों मे में बिजली बिल न चुकाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकायादारों के खाते सीज कराने शुरू कर दिये हैं, इसके बाद भी यदि बकाया राशि जमा नही हुई तो बकायादारों के खिलाफ कुर्की तक की कार्रवाई की जा रही है।  


*बकायादारों की बाइक, कार और ट्रेक्टर तक जब्त कर रही कंपनी

*

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी कार्रवाई करते हुए कई जिलों कारवाई की है वही विद्युत वितरण केन्द्र अनूपपुर ग्रामीण ने  सोमवार को दो बकायादारों की मोटर सायकिल की जप्ती कर अभियान मे तेजी के संकेत दे दिये हैं। इसी तरह जिले भर मे 200 से ज्यादा बकायादार उपभोक्ताओं के खाते सीज किये जा चुके हैं। यहां तक की उनकी बाइक, कार और ट्रैक्टर समेत घर का सामान तक जब्त किया गया है। 


*दो वाहन किये गये जप्त*


वितरण केन्द्र अनूपपुर ग्रामीण अंतर्गत 13 मार्च को ग्राम परसवार ठकुरान टोला में सहायक अभियंता अनूपपुर के आदेशानुसार राजस्व वसूली एवं लाईन विच्छेदन कार्य के दौरान बकायादार उपभोक्ता पंचू वर्मा पिता बालगोविन्द वर्मा के सर्विस क्रमांक 1326002367 में बकाया राशि 7324 होने के कारण तथा पूर्व में कई बार नोटिस देने के बाद भी राशि जमा न किये जाने के कारण न्यू वाहन हीरो- एचएफ डिलक्स को जप्त करते हुए बिल जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित उपभोक्ता प्रतिनिधि कार्तिक वर्मा पिता पंचू वर्मा उम्र 18 वर्ष की उपस्थिति में वाहन को शासकीय अभिरक्षा में जप्त किया गया। तीन दिवस के अंदर विद्युत बिल जमा हो जाने पर वाहन वापस कर दिया जावेगा। अन्यथा की स्थिति में वाहन राजसात कर वाहन की नीलामी करते हुए बकाया राशि वसूलने की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान दल प्रभारी गंगा सिंह के साथ अमित कुमार आहूजा, नर्मदा पटेल, अन्नू प्रसाद साहू, संजय राठौर तथा रामकुमार पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी तरह एक अन्य उपभोक्ता लल्ला सिंह गोड के सर्विस कनेक्शन 1326002217 मे बकाया राशि 11005 होने पर होंडा साइन वाहन क्रमांक एमपी 65 एमई 2238 के जप्ती की कार्यवाही की गई है।


*अनूपपुर शहर मे 4 टीम कर रही वसूली*


वितरण केन्द्र अनूपपुर शहर मे भी कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व मे बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अनूपपुर शहर मे जहां 4 टीमों का गठन किया गया है वही अनूपपुर ग्रामीण मे भी 5 टीमें वसूली की कार्यवाही कर रही हैं। इसी तरह जिले के अन्य वितरण केन्द्र चचाई, बेनीबारी, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक, जैतहरी, बिजुरी, कोतमा मे भी वसूली कार्यवाही तेजी से की जा रही है।


*बकाया राशि जमा करने की अपील*


विभाग की अधीक्षण अभियंता प्रमा पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता राकेश अमपुरी, सहायक अभियंता जितेन्द्र गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता अनूपपुर शहर मनीष जोशी, ग्रामीण संतोष प्रजापति ने लोगों से बकाया शुल्क जमा करने की अपील की है, वहीं किसी भी कीमत पर बिजली की चोरी नहीं करने की भी अपील की है। साथ ही कहा है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget