लापता युवक का पता बताने या घर पहुँचाने वाले को मिलेगा इनाम

लापता युवक का पता बताने या घर पहुँचाने वाले को मिलेगा इनाम 


अनूपपुर

रामदयाल विश्वकर्मा पिता सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष वार्ड न. 11 पुरानी बस्ती रोड अनूपपुर 28 फरवरी 2022 को रात 9 बजे घर मे किसी को बताये बिना ही घर चला गया है रामदयाल विश्वकर्मा जैतहरी कालेज में एम ए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है लापता युवक का हुलिया- रंग गेहुआ, चेहरा गोल कद करीब 5 फिट 5 इंच, बदन में नीले रंग का शर्ट कत्था रंग का पेन्ट, पैर में नीले रंग का जूता पहना है। बाल काले छोटे हल्की दाढ़ी रखा हुआ है। साथ में मोबाईल नम्बर 7024923950 रखा है जो बंद बता रहा है। इसकी सूचना अनूपपुर कोतवाली में दर्ज हो चुकी है। यह युवक किसी को कही दिखाई दे या कुछ भी जानकारी पता चले कृपया कोतवाली अनूपपुर, नजदीकी थाना या सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा वार्ड नं. 11 पुरानी बस्ती रोड अनूपपुर जिला अनूपपुर म.प्र. के मोबाइल नम्बर 9993045434 पर सम्पर्क कर सकते है। लापता युवक का पता बताने वाले या घर तक पंहुचाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget