होली का त्योहार भाई चारे व समरसता का सन्देश देता है होली मिलन समारोह संपन्न
अनूपपुर
होली का त्योहार धर्म सम्प्रदाय-जाति बंधन की परिधि से परे जाकर सम्पूर्ण मानव जाति को भाई-चारे एवं समरसता का संदेश देता है। होली का त्योहार में बाह्य व आन्तरिक अपवित्रता को साफ करके सामाजिक, राजनीतिक व मानसिक विक्तत्व विचारों के रूप में जो कटक विद्यमान हैं, उन्हें समूल होलिका में दहन कर उत्सव को मनाएं तथा सभी लोग अपने-अपने पदीय दायित्वों का निर्वाह भी पूरी निष्ठा व मनोयोग से करते हुए सामाजिक सद्भाव रखते हुए क्षेत्र के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें इस अवसर पर कोतमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल .युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान . एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रफी अहमद .कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह . जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा समस्त अधिवक्ता संघ आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक कोतमा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शुक्ला के द्वारा किया गया।