जिला पंचायत सदस्य पति के साथ सचिव ने दिया गाली, किया मारपीट, जान मारने की धमकी
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के पूर्व जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक एक की जिला पंचायत सदस्य माया चौधरी निवासी लतार के पति के साथ गांव के ही लोगों द्वारा मारपीट गोल लड़ाई झगड़ा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है मायावती चौधरी के पति मोहन चौधरी उम्र 32 वर्ष ने अपनी पत्नी माया चौधरी के साथ थाना भालूमाड़ा में आकर बताया कि मुझे सचिव नरेश प्रसाद लहरें के द्वारा फोन करके बोला गया कि पैसा लेकर आओ मजदूरों को देना है तब मैं पैसा लेकर जा रहा था तभी रास्ते में खेरमाई तालाब के पास प्रताप नारायण चौधरी अपने हाथ में लोहे की रॉड लेकर अपने साथी तीरथ प्रताप प्रजापति के साथ खड़ा था जो दोनों लोग मेरा रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए बोला कि तू हमारी बहुत शिकायत करता है बोलते हुए प्रताप नारायण चौधरी ने हाथ में रखे लोहे की रॉड व तीरथ प्रजापति हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तब मैं हल्ला करने लगा तो बलराम चौधरी सेवा चौधरी वही काम कर रहे थे जो दौड़ कर आए और बीच बचाओ किए तब मेरी जान बच सकी और दोनों लोग भागते हुए बोल रहे थे कि आज तो बच गया है और बोले कि दोबारा मिलेगा तो जान से खत्म कर देंगे उक्त मारपीट से मोहन चौधरी के हाथ कलाई पीठ कंधा आदि में चोट आई है पुलिस ने मोहन चौधरी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मैं 341, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच विवेचना शुरू कर दी है साथ ही पीड़ितों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।