साहब मेरी बीबी को बचाओ, पत्नी को छुड़ाने के लिए पति ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

साहब मेरी बीबी को बचाओ, पत्नी को छुड़ाने के लिए पति ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार


अनूपपुर

रामप्रसाद राठौर ने बंधक बनाकर  रखे अपने पत्नी को पुलिस अधीक्षक से छुड़ाना की गुहार लगाई हैं। उसने बताया की वह 16  फरवरी को अपने घर में सो रहा था, तभी ओमप्रकाश पाण्डेय व पुरुषोत्तम पाण्डेय दोनों निवासी धनगवां ने रात 12 बजे ग्राम झांईताल से अपहरण कर अपने साथ ले गए हैं। जिसकी शिकायत जैतहरी में की, लेकिन कार्यवाही नही होने पर आज पुलिस अधीक्षक से शिकायत की हैं। 

रामप्रसाद राठौर ग्राम झाईताल थाना जैतहरी में विगत 07-08 वर्षों से अपने परिवार सहित निवासरत है। जिसका 04 वर्ष का एक पुत्र एवं 08 माह की पुत्री हैं।  16 फरवरी को पत्नी व बच्चों के साथ खाना खा पीकर लगभग रात्रि 9.00 बजे सो गया था। जब रात 12 बजे  नींद खुला तो देखा की उसकी पत्नी व बच्ची चारपाई में नही थे। रात में खोजने पर न मिलने पर मोबाईल से फोन लगाया तो फोन बंद था। रात में  खोजबीन करने के बाद नहीं मिली तो सुबह पुनः अपनी पत्नी की मोबाइल में फोन लगाया तो ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा फोन उठाकर धमकी देते हुए बोला कि, मैं तेरी पत्नी को अपने पास पत्नी बनाकर रखूंगा। मैं और मेरे पिता के द्वारा रात में हम तेरे घर से तेरी पत्नी को उठाकर ले आया हुँ। जो करना हैं, कर ले मेरा कुछ नही कर सकता है। कुछ किया तो हम तेरे   सिर काटकर फेक दूंगा। रामप्रसाद सुबह 8.00 बजे सुबह ओमप्रकाश पाण्डेय के घर धनगवां गया तो देखा कि उसकी पत्नी व बच्चे को ओमप्रकाश पाण्डेय व पुरूषोत्तम पाण्डेय द्वारा अपने घर के अंदर बाहर से ताला लगाकर बंधक बनाकर रखा हुआ था।  ओमप्रकाश पाण्डेय को देखते ही दोनों व्यक्तियों द्वारा लाठी डण्डा लेकर जान से मारने को दौड़े थे। वहां से भागकर थाना जैतहरी में इसकी लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया। लेकिन  अभी तक उसकी पत्नी व पुत्री को वापस नहीं दिलाया जा रहा है। रामप्रसाद की पत्नी राधा बाई राठौर के साथ उसकी 08 माह की बच्ची हैं। वही रामप्रसाद के साथ 04 वर्ष के बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget