रोजगार सहायकों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सीईओ को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के रोजगार सहायकों द्वारा प्रदेश संगठन के आवाहन पर 5 सूत्री मांगों को लेकर जनपद पुष्पराजगढ़ सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें रोजगार सहायक 14 मार्च से 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर रहंगे मांगे पूरी ना होने पर रोजगार सहायक 20 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की भी बात कही है सहायक सचिव द्वारा शासन से काफी समय से इन 5 मांगे की जा रही है लेकिन अब तक मांगे पूरी नही हुई इस लिए ऐसे कदम उठाने पड़ रहे जिसमे पुष्पराजगढ़ जनपद सी,ई,ओ ने आश्वस्त देते हुए कहा कि आपकी सभी मांगों को सक्षम अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष व समस्त रोजगार सहायक एकत्रित रहें। ग्राम रोजगार सहायक को स्थानांतरण नीति लागू कराया जाए, आदेश दिनांक 6,7, 2013 के बिंदु क्रमांक छह के अनुसार निलंबन किया जाए एवं निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता हो ग्राम रोजगार सहायक के आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि 500000 एवं अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान हो पी एफ का प्रावधान हो पूर्व की भांति उदाहरण दतिया में काटा जाता है वेतन पंचायत सचिव के समक्ष होने से 90 पर्सेंट सहायक सचिव पर भी लागू कराया जाए कम से कम 30000 प्रतिमा किये जाने की कृपा करें।