कुलपति ने बनाई 5 सदस्यीय कमेटी, दोषियों पर होगी कार्यवाही, सुरक्षा कर्मी को किया निलंबित
अनूपपुर/अमरकंटक
अनूपपुर जिले की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में 10 मार्च की सायं छात्रावास के चार लड़के विश्वविद्यालय स्थित पानी की टंकी में चढ़कर वीडियो बनाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को 5 सदस्यों की समीति बना कर घटना की पूरी जांच के निर्देश दिये हैं। कमेटी दोनो ही पक्षों से घटना संबंधित जानकारी लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपेगी। पुष्पराजगढ़ विधायक ने क घटना निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरूध कार्यवाई की मांग की हैं। ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की घटना पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, सांसद राहुल गांधी सहित केरल के 5 सांसदो ने विश्वविद्यालय पर केरल के छात्रों पर क्षेत्र विशेष एवं समुदाय पर इनको टारगेट कर हमला होना बताते हुए सुरक्षाकर्मीयों के विरूध कार्यवाई की मांग की थी। जबकि कुलपति का स्पष्ट कहा हैं कि जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा उस पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*5 सदस्यीय बनी कमेटी*
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मार्च की घटना में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति ने सोमवार को 5 सदस्यी समीति प्रों.नवीन शर्मा की अध्य्क्षता में गठित की हैं जिसमें भूमिनाथ त्रिपाठी, तरूण ठाकुर, नारायण मूर्ती एवं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सेलुनाथन को सदस्य बनाया गया हैं। समीति शीघ्र ही दोनों पक्षों से मिलकर उनसे बात कर जांच के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन को यह बतायेगी कि इस घटनाक्रम में दोषी कौन हैं इसके बाद विधि सम्मत कार्यवाई की जायेगी।
*सुरक्षा कर्मी को किया निलंबित*
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के विगत 10 मार्च को केरल के छात्रों के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा मारपीट का मामला कई दिनो से सुर्खियों में रहा अब इस मामले में आरोपी सुरक्षा कर्मियों को आज निलम्बित कर दिया गया सुरक्षा में लगी कम्पनी बीआईजीएस ने माना कि इस घटना से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हुई है