न्यायालय से जारी 4 गिरफ्तारी वारंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यायालय से जारी 4 गिरफ्तारी वारंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर/चचाई

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया था जिस पर वही  चचाई थाना प्रभारी बी.एन.प्रजापति द्वारा होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर व गिरफ्तारी वारंटी की गिरफ्तारी लगातार की जा रही जिस पर वही दिनाँक 6 मार्च 2023 को गिरफ्तारी वारंटी प्र0 क्र० 35/20धारा 294, 323, 506 ताहि के वारंटी नारायण नापित पिता शिवराम नापित 35 साल निवासी चकेठी थाना चचाई, प्र0क्र० 831/20 धारा 294, 323, 506 ताहि के वारंटी प्रमोद विश्वकर्मा पिता रमाकांत विश्वकर्मा 29 साल निवासी सोड़ा फैक्ठी बरगवां थाना चचाई. प्र0 क्र0 839/19धारा NIAT 138 के वारंटी गयाराम बुनकर पिता कतकू बुनकर 58 साल निवासी ग्राम धिरौल थाना चचाई, प्र0 क्र0 138/21 धारा 294, 323, 506 ताहि के वारंटी श्याम प्रहलाद बैगा पिता कतकू बैगा 36 साल निवासी चकेठी थाना चचाई को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर रामअवतार पटेल न्यायालय अनूपपुर से जारी को वारंट सहित गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन.प्रजापति, उनि संजय खलखो,सउनि आर.एस. द्विवेदी, आर. विनय सिंह की अहम भूमिका रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget