आबकारी विभाग ने अलग-अलग स्थानों में मारा छापा, अवैध शराब जप्त, 4 प्रकरण दर्ज
अनूपपुर
आबकारी विभाग द्वारा वृत्त राजनगर के थाना बिजुरी एवं थाना रामनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाई करते हुए कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 13 बोतल बीयर एवं लगभग 7 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई। जिस पर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवं 36 (ग) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा ने रविवार को बताया कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत के मार्गदर्शन में शनिवार को आबकारी विभाग द्वारा वृत्त राजनगर के थाना बिजुरी एवं थाना रामनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाई करते हुए 6 स्थानों दबिश देकर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवं 36 (ग) के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्यवाही में 13 बोतल बीयर एवं लगभग 7 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई। 2 स्थानों खाली तलाशी की कार्यवाही की गई। वहीं वृत अनूपपुर में एक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए ग्राम बिरौली में बेला बाई प्रजापति के कब्जे से 3 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची मदिरा बरामद कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। कार्यवाई में वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा सहित उपनिरीक्षक केके उईके, मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते, आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान उपस्थित रहें।