भगवती महिंद्रा की तानाशाही रुपये जमा के बाद भी वाहन खरीददार को 2 माह से लगवा रहा चक्कर
शहड़ोल
ग्राम नवागांव के रहने वाले प्रकाश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मैने जनवरी 21 जनवरी 2023 को भगवती इंडिया मोटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शाखा शहडोल से थार वाहन हेतु अग्रिम राशि 36 हजार जमा कर वाहन बुक कराया था साथ-साथ आवेदक ने अपने वाहन पंजीयन नंबर को उसके मन मुताबिक नंबर देने का अनुरोध क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को कम्पनी के ही माध्यम से अनुरोध किया था जिस पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहडोल द्वारा शासन के नियमानुसार आवेदक प्रकाश सिंह चंदेल को 60 दिवस का समय निहित करते हुए उक्त वाहन को पंजीयन कराने के निर्देश भी दिए जिसे लेकर प्रकाश सिंह भगवती इंडिया प्राइवेट कंपनी लिमिटेड शहडोल के शाखा प्रबंधक के पास पहुंचे तब वहां के शाखा प्रबंधक ने आवेदक को वाहन देने से साफ मना कर दिया और कहा हम आपको 4 माह पश्चात ही,वाहन उपलबध करा पाएंगे वाहन खरीददार द्वारा बार-बार निवेदन किया गया की परिवहन अधिकारी ने मुझे मेरे मनपसंद के चॉवाइस नंबर में मात्र साठ दिवस का समय दिया है तथा आपके शाखा में मैंने अग्रिम राशि 35000 जनवरी माह में कंपनी के ऑनलाइन ऑफर अनुसार जमा कराई है, महिद्रा एंड महिंद्रा कंपनी तथा भगबती मोटर PTV Ltd प्रबंधकके इस कृत्य से आवेदक की मानसिक हालत खराब हुई जिस पर उसने भगवती इंडिया मोटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शहडोल के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध,पुलिस अधीक्षक शहडोल से शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।