2 स्टोन क्रेशर पर लाखो का बकाया, बिजली विभाग ने की कुर्की की कार्यवाही
अनूपपुर/कोतमा
मुख्य अभियंता शहडोल डी के पाण्डेय के निर्देश पर 14 मार्च को कोतमा उपसंभाग के अंतर्गत बिजुरी वितरण केंद्र में विद्युत बिल के बड़े बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है । जिसमे ग्राम डोंगरिया में स्थित में. दीवान स्टोन क्रेशर पर 2.95 लाख की बकाया राशि होने पर एवं में. तनुज स्टोन क्रेशर पर 0.62लाख बकाया राशि होने पर दोनों जगह कुर्की की कार्यवाही की गयी । जिसके तहत स्टोन क्रेशर से मोटर कुर्क कर जब्त कर लिया गया है जिसके कारण बड़े बकाएदारों में हड़कंप मच गया है।
कार्यवाही मे विद्युत वितरण केंद्र कोतमा के सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि बड़े बकायेदारों की एकाउंट सीज करना ,मोटर साईकल,ट्रेक्टर ,मोटर आदि चल-अचल संपति की कुर्की एवं जब्ती की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी साथ ही यह भी बताया कि वैसे ग्राम और ट्रांसफार्मर जहाँ पर बक़ाया राशि ज्यादा है उसे भी बंद कराया जा रहा हैं।
इस तरह की कार्यवाही से बचने के लिए सभी बकायेदारों को समय पर बिजली बिल का भुगतान करने के लिए उपभोक्ताओं से अपील की है। कुर्की की कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता के साथ पुलिस बल, कनिष्ठ अभियंता बिजुरी आर यस त्रिपाठी एवं कनिष्ठ अभियंता कोतमा खीरसागर पटेल के साथ साथ बिजुरी वितरण के कर्मचारी मौजूद रहें।