22 लीटर 6 हजार का अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री करते पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर/चचाई
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार के द्वारा अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था उसी एवज में चचाई नगर निरीक्षक बी.एन.प्रजापति द्वारा लगातार अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही की जा रही जिस पर 1 मार्च 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि आरोपी विवेक सिंह पिता सूर्यप्रकाश सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी पटनाकला थाना चचाई के पास से हंटर कंपनी की बियर 11 बाटल, पावर 1000 कंपनी की बाटल 10 नग, गोवा कंपनी का चार पाव, प्लेदन देशी शराब 03 पाव, कुल 14.910 लीटर कुल कीमती 4250 रूपये की व आरोपी संत सिंह नायक पिता स्व0 प्रेमा नायक उम्र 56 साल नि0 खम्हरिया थाना चचाई के पास से अवैध शराब हंटर बियर 07 बाटल, पावर 1000 कंपनी की बियर 05 बाटल कुल 12 बाटल, 07 लीटर 800 मिली ग्राम, . कीमती 2400 रूपये कुल कीमती 6650 रूपये की जप्त की जाकर अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार पुलिस (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी निरी. बी.एन. प्रजापति, उनि0 संजय खलखो, सउनि महिपाल प्रजापति, प्र0 आर0 जयबहादुर सिंह, म0 आर0 अंकिता पटेल, आर0 चालक अरविन्द परमार की अहम भूमिका रही।