सड़क की मांग पर धरने में बैठे, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, 2 मंत्री का क्षेत्र फिर भी नही जागा प्रशासन

सड़क की मांग पर धरने में बैठे, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, 2 मंत्री का क्षेत्र फिर भी नही जागा प्रशासन



अनूपपुर

आम आदमी पार्टी की युवा नेत्री सुरंजना सिंह विगत 5 दिनों से अनशन में है। वहीं जिले में दो मंत्रियों के होते हुए भी अनशन का सुध लेने के लिए किसी ने पहल नहीं की। लेकिन ‘‘रोड नहीं तो वोट नहीं’’ की मांग को यथावत रखते हुए सुरंजना सिंह एवं उनके साथी टीम ने धरना दिया हुआ है। नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 14 अंतर्गत शंकर मंदिर चौराहा से सामुदायिक भवन अनूपपुर (देवानटोला) तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सीसी रोड का निर्माण नहीं कराये जाने पर विधानसभा चुनाव 2023 का बहिष्कार करने तथा रोड नहीं तो वोट नहीं, पहले रोड बाद में वोट के बैनर तले धरने पर बैठ गए हैं। जानकारी के अनुसार नगर पालिका अपर के वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 14 अंतर्गत मंदिर चौराहा से सामुदायिक भवन तक सीसी सड़क निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर 21 फरवरी को कलेक्टर के नाम वार्डवासियों ने ज्ञापन सौंपते हुए 26 फरवरी तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने का समय दिया था। वार्डवासियों का कहना है कि विगत 15 वर्षो से उक्त सीसी रोड नहीं बन पा रहा है। विगत तीन पंचवर्षीय से चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है। इससे आमजनों को आवागमन करने में असुविधा हो रही है। और बारिश के समय इस रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते है, जिसमें पानी भर जाता है। दर्जनों ग्रामों को उक्त मार्ग जोड़ती है एवं कई ग्राम पंचायतों पिपरिया, दुलहरा, कांसा, कोड़ा, लखनपुर, गोवरी आदि गांवों को जोड़ता है। इसी मार्ग से स्कूली बच्चे, रोजमर्रा से जुड़े आधा सैकड़ा गांव के आमजन आवागमन करते हैं। लेकिन उक्त सड़क की हालत खस्ताहाल होने के कारण कभी गिर कर तो कभी वाहन के अनियंत्रित होने दुर्घटना होती हैं तथा रोजाना दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसी सन्दर्भ में वार्डवासी उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराये जाने की मांग को लेकर धरने पर विगत 5 दिनों से बैठे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget