2 फरार स्थाई वारंटी के साथ 06 गिरफ्तारी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
फरार स्थाई वारंटी प्र0क्र0 651/21 धारा 323,294,506 ताहि0 न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर रामअवतार पटेल न्याया0 अनूपपुर का आरोपी चन्द्रमोहन उर्फ चिड्डू सहोता पिता अमरीक सिंह सहोता उम्र 41 साल नि0 वार्ड नं0 12 जयप्रकाश नगर अमलाई थाना चचाई, फरार स्थाई वारंटी प्र0क्र0 1030/18 धारा 279,337,338 ताहि0 का आरोपी पप्पू उर्फ सुफल बैगा पिता बुद्धसेन बैगा उम्र 23 साल नि0 बेम्हौरी थाना धनपुरी जिला शहडोल के काफी अरसे से फरार थे जो आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी वारंडी में काशीराम महरा पिता दयाराम महरा नि.बकही, सुदीप महरा पिता विद्याराम महरा नि० खुटवा, भैया लाल महरा पिता दयाराम महरा नि0 बकही, राकेश यादव पिता कृष्णा यादव नि0 बसंतपुर दफाई अमलाई, चन्द्रमोहन सहोता पिता अमरीक सिंह सहोता उम्र 41 साल नि0 वार्ड नं0 12 जयप्रकाश नगर अमलाई थाना चचाई के दो वारेंटी सहित गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।