SECL के कार्मिक निदेशक ने विभिन्न खदानों, कार्यालयों चिकित्सालय का किया निरीक्षण

SECL के कार्मिक निदेशक ने विभिन्न खदानों, कार्यालयों चिकित्सालय का किया निरीक्षण


अनूपपुर/भालूमाड़ा

एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से कार्मिक निदेशक देवाशीष आचार्य का प्रथम आगमन जमुना कोतमा क्षेत्र में दिनांक 11 फरवरी को हुआ जहां कार्मिक निदेशक के स्वागत के लिए एचपीसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक हरजीत सिंह मदाम एवं जमुना कोतमा क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने विभागीय कार्मिक निदेशक देवाशीष आचार्य का स्वागत किए। जहां पर कार्मिक निदेशक देवाशीष आचार्य के द्वारा एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में संचालित खदानों उनके उत्पादन एवं अन्य तकनीकी मामलों की जानकारी विभागीय अधिकारियों के द्वारा दी गई।


ज्ञात हुआ है कि एसईसीएल मुख्यालय के कार्मिक निदेशक का आगमन का मुख्य उद्देश्य आमाडाँड़ खुली खदान के विषय पर था ज्ञात हो कि आमाडाँड़ खुली खदान पिछले लगभग सात-आठ माह से बंद थी जो अभी-अभी प्रारंभ हुई है और इस खदान से जमुना कोतमा क्षेत्र एवं एसईसीएल बिलासपुर को काफी उम्मीदें हैं माना जाता है कि भविष्य में आमाडाँड़ खदान सुचारू रूप से चल सके कंपनी द्वारा उत्पादन एवं क्षेत्र में संचालित अन्य खदानों में भी स्थिति में सुधार हो वहां पर उत्पादन हो सके साथ ही साथ नए सत्र के लिए जमुना कोतमा क्षेत्र का उत्पादन लक्ष्य हासिल हो सके इन्हीं सब विषयों को लेकर कार्मिक निदेशक का आगमन जमुना कोतमा क्षेत्र में हुआ जहां पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए अपने दिशा निर्देश दिए।


*क्षेत्रीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण*

एसईसीएल के कार्मिक निदेशक देवाशीष आचार्य ने कार्यालय जमुना कोतमा क्षेत्र एवं विभिन्न खदानों के निरीक्षण के पश्चात क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुंचे जहां पर उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण किया इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरकार ने उनका स्वागत अभिनंदन किया साथ ही साथ मेडिकल स्टाफ ने भी कार्मिक निदेशक का स्वागत अभिनंदन किए


निरीक्षण के दौरान कार्मिक निदेशक चिकित्सालय के एक्सरे रूम डायलिसिस रूम किचन मेडिकल स्टोर रूम ड्यूटी रूम डॉक्टर रूम एवं वार्ड में भर्ती मरीजों से जाकर उनसे मुलाकात की एवं मरीजों को फल प्रदान किए और उनसे स्वास्थ्य संबंधी चर्चाएं भी की इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों ने स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति संतोष जताते हुए चिकित्सालय के डॉक्टर स्टाफ की प्रशंसा भी किए जिसे सुनकर कार्मिक प्रबंधक भी प्रसन्न हुए वही कार्मिक प्रबंधक ने चिकित्सालय में भोजन बनाने वाले कर्मचारियों से भी उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करते हुए उनके कार्य की सराहना की है और उन्हें भी फल प्रदान किए वहीं चिकित्सालय में सफाई कर्मचारियों से भी कार्मिक प्रबंधक मिले और उनका भी मनोबल बढ़ाते हुए चिकित्सालय में व्यापक साफ-सफाई के लिए उनकी सराहना करते हुए सफाई कर्मचारियों को भी भेंट स्वरूप फल प्रदान किए।

इस दौरान चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डाक्टरों ने कार्मिक प्रबंधक को चिकित्सालय की व्यवस्था से अवगत कराते हुए चिकित्सालय में कुछ आवश्यकताओ  कि बात रखी जिस पर कार्मिक निदेशक ने उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिए। कार्मिक प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक हरजीत सिंह मदान ने भी क्षेत्रीय चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं वहां के स्टाफ की प्रशंसा कार्मिक प्रबंधक से की उन्होंने कहा कि मैं स्वयं बीमार हुआ था और यहां के डॉक्टरों और यहां के स्टाफ ने मुझे 24 घंटे में स्वास्थ्य किया मेरे 35 साल की सेवा में यहां का स्वास्थ्य विभाग सबसे बेहतर रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget