परिवर्तन वन मुनारा को पूर्व मुनारा के स्थान में बनाए जाने की कलेक्टर से ग्रामीण ने की मांग
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार अंतर्गत ग्राम कोटमी में वन मुनारा को परिवर्तन कराकर वन भूमि में हो रहे लागतार अतिक्रमण को ध्यान में रखते हुए ग्राम कोटमी के 2 दर्जनों से अधिक ग्रामीण ने अपने हस्ताक्षर करते कलेक्टर के पास की गई शिकायत वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार अंतर्गत स्थान कोटमी वन मुनारा को अवैध अतिक्रमण कारियो द्वारा वन विभाग के अधिकारियो से साठ गांठ कर वन भूमि से मुनारा को परिर्वतन कराकर कब्जा कर लिया गया है वन भूमि वन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुनारा के स्थान पर निर्माण कराया जाए क्यों की मुनारा परिर्वतन होने से आए दिन विवाद की स्थिति ग्राम कोटमी सीमा लाइन में बना रहता है।