भूमि अधिग्रहण मुआवजा न मिलने से परेशान किसान ने कफन ओढ़ बना मुर्दा

भूमि अधिग्रहण मुआवजा न मिलने से परेशान किसान ने कफन ओढ़ बना मुर्दा


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में प्रशासनिक व्यवस्था किस कदर लचर हैं कि जलाशय के लिए जमीन अधिग्रहण भूमि के मुआवजे के लिए किसान 3 वर्षों से कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगा रहा हैं। स्थिति यह बन गई हैं कि किसान अब दाने-दाने को मोहताज हो गया हैं। मंगलवार को किसान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए अपने आप को मुर्दा बनाकर कलेक्ट्रेट के सामने अपने ऊपर सफेद चादर डाल कर लेट गए। किसान 73 वर्षीय शिवकांत मिश्रा ने बताया कि ग्राम बेलिया बड़ी का पुश्तैनी निवासी हूं। मेरी पट्टे की भूमि को 3 वर्ष पूर्व पिपरिया जलाशय में अधिकृत कर लिया गया था। लेकिन आज तक मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है। लगातार 3 सालों से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा हूं। तंग आकर यह कदम उठाया था। किसान ने बताया कि मैं गरीब हूं। इस कारण कोई नहीं सुन रहा हैं। बीमार भी रहता हूं। नातनी की शादी भी करनी है। मुआवजा नहीं मिलने के कारण मैं अपना इलाज कराने में असमर्थ हूं। मेरा 6 लाख 1 हजार 600 रुपए मुआवजा बाकी है। जिसे जल्द से जल्द दिलाया जाए। किसान ने बताया कि इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी। इसमें इंजीनियर ने 7 दिनों के अंदर मुआवजा दिलाने की बात कहकर सीएम हेल्पलाइन बंद करवा दिया, लेकिन फिर भी मुआवजा नहीं मिला। वहीं मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने किसान को अंदर बुला लिया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget