कमान संभालते ही देखना पड़ा हार का मुंह, कांग्रेसियों व जनता को नही भा रहे हैं अध्यक्ष

कमान संभालते ही देखना पड़ा हार का मुंह, कांग्रेसियों व जनता को नही भा रहे हैं अध्यक्ष


अनूपपुर 

अनूपपुर जिले की 2 विधानसभा सीटों पर कोतमा पुष्पराजगढ़ मे कांग्रेस का कब्जा होने के बावजूद तीसरी सीट यानी अनूपपुर विधानसभा में कांग्रेस काबिज होने की मंशा से तथा पार्टी को जिले में बेहतर नेतृत्व प्रदान करने  के मद्देनजर प्रदेश के पार्टी हाईकमान ने जो विश्वास पूर्व अपर कलेक्टर रमेश सिंह के ऊपर दिखाया था वह अब काफूर होता दिखाई दे रहा है नवनिर्वाचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर महज आधा सैकड़ा कांग्रेस जनों का एकत्रीकरण ही यह साबित करता है कि उन्हें किसी ढुलमुल विचारधारा का नेतृत्व स्वीकार नहीं है इसलिए उन्होंने इस नेतृत्व को सिरे से नकार दिया था वही अब कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह की कुशल चुनावी रणनीति जैतहरी में देखने को मिली इन्होंने अपने पहले कार्यकाल के शुरुआती दौर में ही पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को क्लीन बोल्ड करने का जो सेहरा अपने सर बांधा है यह ना सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि जिले का  संगठन अपनी विफलता की कहानी खुद ही बयां करता है निश्चित ही प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने यदि यह पैराशूट प्रयोग बंद ना किया तो यह गमे दास्तान बदस्तूर जारी रहेगी आवश्यकता है अभी संगठन का पाठ पढ़ने की दरी बिछाने की अपने आप को एक बेहतर कार्यकर्ता बनाने पहले शुरुआत करे उसके बाद महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने की जरूरत है रमेश सिंह  कांग्रेस में शामिल हुए अभी कुछ अरसा ही बीता है और उन्हें कांग्रेस पार्टी में इतना बड़ा पद देकर कांग्रेस पार्टी अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारने का काम कर ली है। इनकी जिलाध्यक्षी कांग्रेस के लोगो को ही नही भा रही है। जब ये पहली बार जिलाध्यक्ष बनकर अनूपपुर प्रथम नगर आगमन हुआ था तब अंडर ब्रिज के पास एक सभा की गई थी जिस सभा मे गिनती के मात्र 50 लोग ही मौजूद देखे गए सभा के लिए लगाई गई कुर्सिया खाली दिखी। आंकड़े के अनुसार जिले में कांग्रेस के लाखों सदस्य होंगे मगर इनकीं सभा मे कुछ लोगो का आना यह साबित करता है इनको लोग पसंद नही कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अनूपपुर विधानसभा के कांग्रेस के भावी विधायक के तौर पर देखे जा रहे हैं ऐसे में क्या होगा यह कहने वाली बात नही होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget