मनोज द्विवेदी विंध्य प्रांत के संयोजक नियुक्त नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ की राष्ट्रीय इकाई ने की घोषणा
अनूपपुर
भारत विकास परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता श्री मनोज कुमार द्विवेदी को अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ की राष्ट्रीय इकाई द्वारा विंध्य प्रांत का संयोजक नियुक्त किये जाने पर उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियो के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने संघ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ द्वारा मुझे इस महत्वपूर्ण पुनीत सेवाकार्य से जुड़ने का सौभाग्य प्रदान करते हुए विंध्य प्रांत का संयोजक नियुक्त किया गया है। माता नर्मदा जी की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं और संतों की सेवा का जो भी अवसर मुझे प्राप्त हुआ है ,वह सब माता नर्मदा जी की असीम कृपा का परिणाम है। मैं इस हेतु संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के प्रति कोटिश: आभार प्रकट करता हूँ । अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ एक गैर राजनीतिक मां नर्मदा एवं सनातन संस्कृति के प्रति नि: स्वार्थ सेवा हेतु पंजीकृत सामाजिक, आध्यात्मिक संस्था है। संस्था माता नर्मदा परिक्रमा के प्रचार - प्रसार , परिक्रमावासियों को यथा संभव मदद करने, मां नर्मदा से जुड़ी सभ्यता, संस्कृति, आध्यात्मिक- पौराणिक परंपराओं को लोगों तक पहुंचाने , परिक्रमा पथ के विकास और निर्माण के साथ मां नर्मदा के संरक्षण के लिये हर संभव प्रयास , कार्य हेतु संकल्पित है।