होली मिलन समारोह पर होगा छिछोरा टाइम्स पत्रिका का विमोचन

होली मिलन समारोह पर होगा छिछोरा टाइम्स पत्रिका का विमोचन


शहडोल/अनूपपुर

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी का मनोरंजन करने वाली होली विशेषांक छिछोरा टाइम्स पत्रिका जिसका सभी पाठकों को इंतजार रहता है उसका विमोचन होली पर्व के अवसर पर जल्द किया जाएगा। इस वर्ष पत्रिका का विमोचन होली मिलन समारोह आयोजित कर भव्य रुप से किया जाना सुनिश्चित किया गया है। ज्ञात हो कि छिछोरा टाइम्स पत्रिका का विमोचन विगत 7  वर्षों से होली त्यौहार के अवसर पर होता आया है पत्रिका पर संभागीय स्तर पर निवास करने वाले नेता अधिकारी जनप्रतिनिधि समाजसेवी पत्रकार एवं अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के विषय पर कोई न कोई हास्य व्यंग प्रकाशित किया जाता है। लोगों का हर वर्ष इस पत्रिका के प्रति सकारात्मक रुझान मिलता आया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में नीरज गुप्ता संभागीय अध्यक्ष आनंद पाण्डेय संभागीय महासचिव अभय पाठक जिला अध्यक्ष अनूपपुर विजय पंडा जिला सचिव अनूपपुर पत्रकार अखिलेश सिंह  नव प्रदेश शहडोल, , सौरभ सिंह नव प्रदेश अनूपपुर, अविरल , राजीव तिवारी अग्नि वर्षा शहडोल, अनूपपुर, प्रकाश चौधरी निष्पक्ष मत अनूपपुर, राजकुमार हरिभूमि अमलाई, अरविंद साहनी दैनिक भारती, ज्ञानेंद्र पांडे विप्र एक्सप्रेस एवं समाजसेवी डॉ राज पांडे, सुमित सिंह ,सुभाष मिश्रा मुनीर खान स्टार समाचार शहडोल रजनीश गौतम वरिष्ठ पत्रकार संतोष पंसारे पंकज राव ओपीएम श्रीराम केवट नर्मदा की पुकार दिनेश सिंह राजपूत यश भारत अनूपपुर कमल पाठक यस भारत शहडोल व अन्य लोगों का सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में होली मिलन समारोह में सम्मानित नेता अधिकारी व समाजसेवी उपस्थित रहे कार्यक्रम का स्थान एवं तिथि जल्द ही तय कर जानकारी दी जाएगी

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget