युवक अज्ञात कारणों से पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम दारसागर अंतर्गत गंभीरवाडोला निवासी 21 वर्षीय युवक विनोद सिंह पिता मोहन सिंह पठारी ने अज्ञात कारणों से गौशाला के पीछे कंजी के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जैसे ही इसकी उनके दोस्तों को पता चला दोस्तों ने इसकी तत्काल जानकारी थाने पर उपलब्ध कराई है, थाने से पुलिस बल रवाना हो घटनास्थल में पहुं शव का पंचनामा तैयार करने उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है अभी तक फांसी लगा लेने का कारण पता नहीं चल पाया है मामले की जांच विवेचना राजकुमार परस्ते द्वारा किया जा रहा है।